इक चादर को राहे महबूब में बिछा देना
मैं मर जाऊं तो उसे मेरा कफ़न बना देना
थोड़ी सी खाक उनके क़दमों की लेकर
इक आंसूं उनका मुझ पे गिरा देना
बहुत रोएगा मुझे देख देख कर एक शक्स
इस लिए देर न लगाना, मुझे जल्दी दफना देना
लगाना एक पौधा मेरी खबर के सिरहाने
मेरे यार के आंसूं उसको पिला देना
अगर बहुत रोए मेरी खबर पर आकर वो
तो निकालना मुझे वहाँ से और जला देना